Rishi Aacharya Mentoring Logo

YouTube चैनल से सभी चैनल अनसब्सक्राइब एक साथ कैसे करें ?

दोस्तों , अक्सर हम लोग कई बार यूट्यूब के चैनल सबस्क्राइब करते रहे है और इस तरह जाने अनजाने सैकड़ों चैनल्स सबस्क्राइब कर चुके होते हैं । यहाँ तक तो ठीक है किन्तु असली परेशानी तब शुरू होती है जब इन चैनलों से ढेरों नोटिफिकेशन आना शुरू हो जाते है । ऐसे में हम चाहते है की इन अनचाहे चैनल्स को
अन -सब्सक्राइब कर दें ।

आप चाहें तो एक-एक कर चैनल्स अन-सब्सक्राइब कर सकते हैं किन्तु ऐसे में बहुत समय लग जाएगा साथ ही आप परेशान हो जाएंगे । आजकल कुछ ऐसे थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनकी सहायता से आप एक से अधिक चैनलों को एक साथ अन-सब्सक्राइब कर सकते है लेकिन तब फिर आपका सारा डेटा उन थर्ड पार्टीज़ के पास जाने का रिस्क हो जाएगा और हम आपको ऐसी कोई सलाह नहीं देना चाहेंगे ।

क्या यह बेहतर नहीं होगा की हमारे पास ऐसा कोई तरीका हो जिसमें हम बगैर अपने डेटा प्राइवेसी से समझौता करे , यूट्यूब मे रहते हुए ही सभी चैनलों को एक साथ अन-सब्सक्राइब कर सकें ।

आज के इस ब्लॉग पोस्ट हम आपको ऐसे ही एक सुरक्षित और तुरंत काम करने वाले तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं ।
आप से निवेदन है की ब्लॉग पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें और इसका लाभ उठाएं । आगे बढ़ने से पहले एक सावधानी के बारे मे अवश्य बताना चाहेंगे की इस तरीके से सभी चैनल्स एक साथ अन-सबस्क्राइब होते है अतः यह पहले सुनिश्चित कर लें की आप सभी चैनल्स एक साथ अन-सबस्क्राइब करना कहते हैं ।

तो चलिए बढ़ते है आगे । YouTube पर एक बार में ही सभी चैनलों का सब्सक्रिप्शन समाप्त करने का तरीका यहां दिया गया है:

नीचे बताई गई स्टेप्स को क्रमानुसार फॉलो करें।

1. अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें और youtube.com खोलें

2. सब्सक्रिप्शन > मेनेज पर जाएं ।

3. आपके अकाउंट से सब्सक्राइब किए गए सभी चैनलों की एक सूची दिखाई देगी ।

4. पेज के अंत तक नीचे स्क्रॉल करें और खाली जगह पर कहीं भी राइट-क्लिक करें।

YouTube Guide - how to unsubscribe

5. इन्स्पेक्ट ऑप्शन चुनें।

6. यहाँ आपको सब्सक्रिप्शन मेनेज पृष्ठ के नीचे एक नई विंडो दिखाई देगी।
इस विंडो के कंसोल टैब को सिलेक्ट , जो सूची में दूसरा टैब है।

7. नीचे दिए गए कोड को कंसोल टैब में कॉपी-पेस्ट करें। नीचे दी गई तस्वीर का संदर्भ लें।
यदि console tab में माउस का राइट क्लिक काम नहीं करे तो ctrl -v का उपयोग करें।

You Tube - Unsubscribe Code

 

(async function iife() {
var UNSUBSCRIBE_DELAY_TIME = 2000
var runAfterDelay = (fn, delay) => new Promise((resolve, reject) => {
setTimeout(() => {
fn()
resolve()
}, delay)
})
var channels = Array.from(document.getElementsByTagName(`ytd-channel-renderer`))
console.log(`${channels.length} channels found.`)
var ctr = 0
for (const channel of channels) {
channel.querySelector(`[aria-label^=’Unsubscribe from’]`).click()
await runAfterDelay(() => {
document.getElementsByTagName(`yt-confirm-dialog-renderer`)[0] .querySelector(`#confirm-button`)
.click()
console.log(`Unsubsribed ${ctr + 1}/${channels.length}`)
ctr++
}, UNSUBSCRIBE_DELAY_TIME)
}
})()

8. उपरोक्त कोड को कंसोल सेक्शन में पेस्ट करने के बाद एंटर बटन दबाएं और
प्रोसेस पूरा होने तक प्रतीक्षा करें।

9. अंत में, आपकी सदस्यताएँ एक-एक करके अन-सब्सक्राइब होने लगेगी।

नोट: कंसोल में कोड रन करते समय कोई एरर आ सकती हैं।

10. यदि प्रोसेस धीमी हो जाती है या अटक जाती है, तो पृष्ठ को रीफ्रेश करें और
YouTube चैनलों की सदस्यता समाप्त करने के लिए कोड को फिर से चलाएं।

तो यह था एक सुरक्षित और आसान -त्वरित उपाय जिससे आप यूट्यूब के सभी चैनलों को एक साथ अन-सब्सक्राइब कर सकते है ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी , कृपया अपनी प्रतिक्रिया हमें अवश्य बताएं । ऐसी ही और उपयोगी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग्स को पढ़ते रहें।
जल्दी हो फिर कोई उपयोगी जानकारी लेकर हम फिर लौटेंगे तब तक के लिए हैप्पी रीडिंग ।

Sharing is Caring

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp