Rishi Aacharya Mentoring Logo

गूगल ड्राइव की फाइल , फ़ोल्डर, इमेज या विडिओ को कैसे पासवर्ड प्रोटेक्ट करें ।

वीडियो, इमेज, डॉक्स, ऐप्स और बहुत कुछ कैसे लॉक करें।

दोस्तों, आजकल लगभग प्रत्येक व्यक्ति , जो कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करता है , वह अवश्य ही गूगल ड्राइव का उपयोग करता है । गूगल ड्राइव को एक सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज माना जाता है । लेकिन फिर भी हम चाहते है की जब कभी हम गूगल ड्राइव से हमारा कोई भी डॉक्यूमेंट , इमेज, वीडियो या कोई प्रेज़न्टैशन किसी को भेजें तो उस डेटा को सिर्फ वही व्यक्ति ओपन कर सके जिसको वह भेजा गया हो । ऐसी परिस्थिति मे यह ज़रूरी हो जाता है की हमारा डेटा किसी पासवर्ड से प्रोटेक्टेड हो ।

Google डिस्क क्विक एक्सेस और सपोर्ट के लिए कई सुविधाएं प्रदान करता है। आप बिना किसी जटिलता के Google डिस्क में वीडियो, चित्र, ऐप्स, ज़िप फ़ाइलें, दस्तावेज़ अन्य फ़ाइलें स्टोर कर सकते हैं। गूगल आपकी फाइल या फ़ोल्डर आदि के लिए शेरिंग करते समय आपको एक्शन रीस्ट्रिक्ट करने की चॉइस देता है । तकनीकी रूप से कहा जाए तो , गूगल ड्राइव एक लॉक सुविधा प्रदान करता है , जिसमें आप फाइल एक्सेस को रेस्ट्रिक्ट कर सकते हैं। और इसे केवल अपने विश्वस्त साथियों के साथ शेर कर सकते हैं,। लेकिन कई यूजर्स Google ड्राइव पर अपलोड की गई फ़ाइल को शेयर करने से पहले पासवर्ड प्रोटेक्ट कर के लॉक करना चाहते हैं, और जब ऐसी फ़ाइलें अंतिम उपयोगकर्ता के साथ साझा की जाती हैं, तो उन्हें फाइल तक पहुंचने के लिए पासवर्ड एंटर करने की आवश्यकता होती है , लेकिन गूगल ऐसी किसी भी प्रकार की पासवर्ड सुरक्षा प्रदान नहीं करता है ।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने गूगल ड्राइव के किसी भी वीडियो, इमेज , ऑडियो, या डॉक्यूमेंट या अन्य किसी भी फाइल को आसानी से पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकेंगे । आप जिसे भी यह फाइल भेजेंगे , उसके पास आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड होने पर ही वह फाइल ओपन कर पाएगा ।

तो चलिए जानते है वह तरीका क्या है ।

थर्ड पार्टी टूल: का उपयोग करते हुए किसी भी फाइल को पासवर्ड प्रोटेक्ट करना-

आप जैकब स्ट्रीब द्वारा लिंक लॉक नामक एक मुफ्त थर्ड पार्टी टूल का उपयोग कर सकते हैं ।
यदि आप ब्राउजर मे लिंक लॉक टाइप करेंगे तो आप लिंक लोक्स अर्थात लिंक तालों की वेब साइट पर पहुँच जाएंगे । अतः; आप की सुविधा के लिए हम यहाँ पर वेबसाइट का पूरा यूआरएल एड्रेस भी दे रहे हैं । वेबसाइट का पूरा यूआरएल है – https://jstrieb.github.io/link-lock/create/

 

शेयरिंग लिंक को लॉक करने के लिए जीथब रिपोजिटरीज मुफ़्त और विज्ञापन-मुक्त साइट है , जिसे ओपन सोर्स उपयोग के लिए बनाया गया है।

लिंक लॉक , सुरक्षित रूप से पासवर्ड और PBKDF2 को encrypt करने के लिए GCM मोड मे AES का प्रयोग करता है । सुरक्षित key derivation के लिए , salted S.H.A. -256, एक लाख iterations के साथ प्रयोग करता है । जबकि encryption , decryption और key derivation, subtle crypto API के माध्यम से की जाती है ।

तो आज इस विडिओ मे हम आपको बताएंगे की कैसे आप गूगल ड्राइव की किसी भी फाइल को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं ।

सबसे पहले आप अपने गूगल ड्राइव पर जा कर उस फाइल का लिंक जेनरैट कर उसे कॉपी कर लें ।

अब आप लिंक लॉक साइट पर जाएं।

यहाँ आप को कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा ।

अब आप सीक्रेट लिंक फ़ील्ड में वह कॉपी किया हुआ लिंक पेस्ट करें।

हिंट वाला फील्ड ऑप्शनल है , यदि आप कोई हिंट जेनरैट करना चाहते है तो उस हिंट को यहाँ इंटर करें , अन्यथा अगले स्टेप पर सीधे जाएं ।

अब आप-पासवर्ड फील्ड मे जा कर पासवर्ड बनाए और उसे कन्फर्म करें।

अब आप -एन्क्रिप्ट पर क्लिक करें।

आपकी एनक्रीपटेड लिंक जेनरैट हो जाएगी जो आपको आउट पूत फील्ड मे दिखाई देगी ।

Google Drive - Sheet Lock

Google Drive - Sheet Lock 2

यहाँ हम आपको बताना चाहेंगे की जो encrypted लिंक यहाँ बनती है वह खासी बड़ी हो सकती है ( 300 charecters या ज्यादा ) । यदि आप इस लंबी लिंक को शॉर्ट करना चाहते है तो आउटपुट वाले पोर्शन से get shortlink ( last option ) चुनें ।  

आप को tiny url के पेज पर divert किया जाएगा ।

यहाँ आप उस long link को पेस्ट करें और Make Tiny url पर क्लिक करें । आपको एक काफी छोटी लिंक प्राप्त हो जाएगी , जिसे आप कॉपी कर के अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है । यह लिंक आपके द्वारा पहले से बनाए गए पासवर्ड से सुरक्षित होगी । आप इसे जिस साथी के साथ शेयर करेंगे उसे इस फाइल को ओपन करने के लिए आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड डालना होगा ।

अतः फाइल शेयर करने के पहले या तुरंत बाद मे अपने साथी को पासवर्ड शेयर अवश्य करें ।

अब जिस व्यक्ति को यह लिंक शेयर करेंगे उसे फाइल ओपन करने पर पासवर्ड डालना होगा।

तो दोस्तों , आज इस ब्लॉग पोस्ट से आपने जाना और सीखा की –

आप Google ड्राइव की फ़ाइलों को कैसे एन्क्रिप्ट करें?
Google डिस्क पर वीडियो फ़ाइल का पासवर्ड कैसे सुरक्षित रखें?
Google डिस्क पर ऐप्स का पासवर्ड कैसे एन्क्रिप्ट करें?
Google डिस्क पर छवियों और अन्य मीडिया को पासवर्ड कैसे सुरक्षित रखता है?
एन्क्रिप्टेड फ़ाइलें Google डिस्क पर कैसे अपलोड करें?
पासवर्ड लॉक फाइल को गूगल ड्राइव पर कैसे अपलोड करें?

आपको यह जानकारी कैसी लगी , कृपया अपनी प्रतिक्रिया हमें अवश्य बताएं । ऐसी ही और उपयोगी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग्स को पढ़ते रहें।
जल्दी हो फिर कोई उपयोगी जानकारी लेकर हम फिर लौटेंगे तब तक के लिए हैप्पी रीडिंग ।

आप हमसे जुडने के लिए या संपर्क के लिए+91 8888808108 पर कॉल कर सकते हैं। धन्यवाद!!

Sharing is Caring

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp